जल्द जारी हो 2009 का पेंडिंग टाइम स्केल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

हिमाचल प्रदेश बहुतकनीकी अध्यापक कल्याण संघ ने शिमला में तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय से मुलाकात की। संघ ने मंत्री से मिलकर पहले तो अपनी मांगों को लेकर चर्चा की, वहीं उन्हें मंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं। मंत्री से मुलाकात करते हुए संघ के प्रधान दिनेश बिंद्रा, उपप्रधान धीरज कौशिक, महासचिव पंकज पथिक व संयुक्त सचिव आकाश बोध ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार में पिछले वर्षों में तकनीकी शिक्षा के उत्थान के लिए जो कदम उठाए गए हैं, वे सब सराहनीय रहे हैं।

संघ ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मंत्री मार्कंडेय के नेतृत्व में भी विभाग चौतरफा प्रगति करेगा और संघ उनके हर प्रयास में सहयोग देगा। इसके अलावा संघ ने बहुतकनीकी अध्यापकों की वर्षों से लंबित पड़ी मांगों के बारे में भी मंत्री को अवगत करवाया, जिसमें मुख्य मांग टाइम स्केल जारी करने की है, जो कि 2009 से लंबित है, जबकि पंजाब में बहुतकनीकी अध्यापकों को टाइम स्केल 2009 में ही दे दिया गया था।