जीरकपुर में 100 लोगों ने किया रक्तदान, महाकाली ट्रस्ट ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

निजी संवाददाता— जीरकपुर-कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में हो रही खून की कमी को कम करने के लिए जीरकपुर की पभात रोड पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इच्छा पूर्ति महाकाली ट्रस्ट के सौजन्य से लगाए गए रक्तदान शिविर में पंजाब कांग्रेस कमेटी की विजिलेंस सेल के महासचिव ओपी ठकराल विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के साथ बिना मास्क आए लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। इस दौरान ओपी ठकराल ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार से बीमारियों ने लोगों को घेरा हुआ है, ऐसे में कई बार अस्पताल पहुंचने पर लोगों को समय पर रक्त नहीं मिल पाता। इसके लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन करना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि इस प्रकार के शिविर में किए जाने वाले रक्तदान के कारण किसी की जान बचाई जा सकती है। शिविर में 100 से अधिक छात्रों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को शिविर के आयोजकों की ओर से प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।