झंडा चढ़ाते ही शुरू हुआ जातर मेला

भरमौर घराटी परिवार से संबंध रखने वाले राजेश कुमार ने चौरासी परिसर स्थित पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ

कार्यालय संवाददाता। भरमौर-जनजातीय उपमंडल का प्रसिद्ध भरमौर जातर मेला भी कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया है। बुधवार को जातर मेले के शुभारंभ मौके पर महज मंदिरों में पूजा- अर्चना के अलावा झंडा चढाने की रस्म अदा की गई। घराटी परिवार से संबंध रखने वाले राजेश कुमार ने चौरासी परिसर स्थित देवदार के विशाल वृक्ष पर झंडा चढा वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वाहन किया। इस बार जातर मेले का आयोजन पंचायत की बजाय स्थानीय लोगों ने किया। अहम है कि उपमंडल मुख्यालय में हर वर्ष जातर मेले का आयोजन किया जाता है।

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहां पर मेले के आयोजन की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। मगर इस बार कोरोना महामारी के चलते सामाजिक व धार्मिक समारोह के आयोजनों पर विराम होने के चलते भरमौर जातर मेला के शुभारंभ मौके पर भी महज रस्में निभाई गई। कोरोना महामारी के चलते इस बार जातर मेले के दौरान व्यापारिक गतिविधियां संचालित नहीं की जा रही है। इसके अलावा रात्रि पहर सांस्कृतिक कार्यक्त्रमों का आयोजन भी नहीं होगा। बुधवार को जातर मेले के शुभारंभ मौके पर महज कुछेक लोगों की मौजूदगी में घराटी परिवार के राजेश कुमार ने झंडा चढाया। आगामी आठ दिनों के दौरान जातर मेले में चौरासी मंदिर के विभिन्न मंदिरों में पंरपरा के अनुसार पूजा- अर्चना की जाएगी। बहरहाल, कोरोना महामारी के चलते इस बार भरमौर जातर मेले की रौनक भी गायब हो गई है।