किसानों को आज मिलेगा तोहफा, किसानों के खातों में डाली जाएगी ‌2000 की किस्‍त

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना स्कीम में केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों के खातों में दो हजार रुपए की किस्त के रूप में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जाता है।

अभी तक इस योजना की पांच किश्तें किसानों के खातों में जमा कराई जा चुकी हैं। अब संभावना है कि नौ अगस्त, रविवार को देश के आठ करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में छठी किश्त पहुंच जाए।

किसानों को कुल 17 हजार करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। इससे पहले इस योजना के तहत देश के 69 लाख किसानों के बैंक खातों में तीन किस्तों के 6-6 हज़ार रुपए जमा कराए जा चुके हैं। एक रिपोर्टं के अनुसार मंत्रिमंडल ने इस संबंध में एक बैठक की है, जिसमें इस योजना का पैसा ट्रांसफर किया जाना तय किया गया है।