लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान, 28 अगस्त से शुरू होगी प्रतियोगिता

नई दिल्ली — भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान शुरुआती लंका प्रीमियर लीग में स्टार खिलाडिय़ों में से एक हो सकते हैं, क्योंकि वह उन 70 विदेशी खिलाडिय़ों में शामिल हैं, जिन्होंने 28 अगस्त से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने में दिलचस्पी दिखाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘पठान को प्लेयर ड्राफ्ट में रखा जाएगा, जब तक पांच में से एक फ्रेंचाइजी उन्हें मार्की खिलाड़ी के रूप में नहीं चुनती।

इसके मुताबिक, ‘ड्राफ्ट और फ्रेंचाइजी मालिकों की जानकारी की घोषणा अंतिम रूप देने के बाद की जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट सरकार से कुछ मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ही फें्रचाइजी मालिकों पर फैसला होगा। पांच फ्रेंचाइजी कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना का प्रतिनिधित्व करेंगी।

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड सक्रिय भारतीय खिलाडिय़ों को विदेशी टी20 लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता, लेकिन पठान पहले ही संन्यास ले चुके हैं, जिससे उन्हें इसके लिए मंजूरी दे दी गई।