लॉकडाउन से धीमी हुई कोरोना वायरस की रफ्तार

नई दिल्ली – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे न सिर्फ कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार धीमी हुई, बल्कि इससे सरकार को स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का भी पर्याप्त समय मिला।

डा. हर्षवर्धन ने डब्ल्यूएचओ की दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह की क्षेत्र के सदस्य राष्ट्रों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में कहा कि भारत में लॉकडाउन बहुत ही प्रभावी सिद्ध हुआ।