मराठवाडा में कोरोना के 1000 से अधिक नए मामले,संक्रमितों की संख्या 32,549 हुई

महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र के सभी आठों जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 1,121 नए मामले सामने आए।प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना के संक्रमण से 27 लोगों की मौत के मामले सामने आए है। इसके साथ ही मराठवाडा में क्षेत्र में इस वायरस के संक्रमण से मृतकों की संख्या अभी तक 1074 हो गयी है, जबकि क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32,549 तक पहुंच गयी है हालांकि इस वायरस के संक्रमण से ठीक हाेने के बाद 20,295 लोगों को अभी तक अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

मराठवाडा में बाकी सक्रिय मामलों को क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में औरंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है, जिले में 263 नए मामले सामने आए और 14 मरीजों की मौत हो गयी। इसी प्रकार नांदेड में 141 संक्रमित और चार मरीजों की मौत, जालना में 43 नए मामले और पांच लोगों की मौत, लातूर में 253 नए मामले, ओसमानाबाद में 206, बीड में 137, परभणी में 53 नए मामले और दो लोगों की मौत और हिंगोली जिले में 25 नए मामले संक्रमित पाए गए।