मराठवाडा में कोरोना के 1,086 नए मामले,संक्रमितों की संख्या 34,930 हुई

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1086 नये मामले दर्ज किए गये।सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर रात तक आठ जिलों में 29 लोगों को कोरोना से मौत हुई जिसके साथ ही इन जिलों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1127 हो गई जबकि इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 34,930 हो गया।

राहत की बात यह है कि अब तक 21,000 मरीज स्वस्थ हो चुके है।शेष सक्रिय मामलों का क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों और कोविड देखभाल केन्द्रों में उपचार किया जा रहा है।सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लातूर में सबसे अधिक 271 मामले और 12 मौतें दर्ज की गईं, औरंगाबाद में 254 मामले और चार मौतें, नांदेड में 162 मामले और छह मौतें तथा उस्मानाबाद में 115 मामले और दो मौत, परभणी में 71 मामले और तीन मौत, जालना में 99 मामले और एक मौत, बीड में 90 मामले तथा हिंगोली जिले में 24 मामले और एक मौत दर्ज की गई।