मरे-क्लिस्टर्स को यूएस ओपन में वाइल्ड कार्ड

वॉशिंगटन – ब्रिटेन के दिग्गज एंडी मरे और महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में वाइल्ड कार्ड मिला है। यूएस ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है। किम अपनी 2009 की सफलता को दोहरना चाहेंगी, जहां वह मां बनने के कारण लिए संन्यास से वापसी कर रही थीं। किम ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश के बाद खिताब अपने नाम किया था।

बाद में वह ऐसी पहली मां बनीं, जो डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में सफल रहीं। दुनिया के 129वें नंबर के खिलाड़ी मरे करीब से कट हासिल करने में चूक गए। 128 विश्व रैंकिंग वाले खिलाडि़यों को यूएस ओपन में सीधे प्रवेश मिला है। मरे 2018 के बाद से अपना पहला यूएस ओपन खेलेंगे। इस साल यूएस ओपन की इनामी राशि में भी कटौती की गई है। इस बार पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डालर (करीब छह करोड़ 36 लाख रुपए) की कटौती की गई है।