मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन में मनाया वनमहोत्सव, पौधे तुलसी के पौधे वितरित किए

निजी संवाददाता— चंडीगढ़-मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन की एनएसएस इकाइयों ने अपने वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम वनमहोत्सव को इच वन, प्लांट वन विषय के साथ आयोजित किया। इसका प्राथमिक उद्देश्य वर्तमान महामारी के दौरान प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोगों को विशेष रूप से औषधीय एवं वायु शुद्ध करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करना था।

प्रिंसीपल डा. निशा भार्गव ने कालेज के ऋषि वाटिका में औषधीय पौधों को लगाकर अभियान की शुरुआत की और सामाजिक भेदभाव और एहतियाती मानदंडों का पालन करते हुए कालेज के स्टाफ सदस्यों के बीच प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले पौधे तुलसी के पौधे वितरित किए।

पर्यावरण संरक्षण के लिए कालेज के प्रयासों के बारे में बताते हुए डा. भार्गव ने कहा कि मानव द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन ने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है और इस नुकसान को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है। कुछ स्वयंसेवकों ने वन विभाग चंडीगढ़ की पहल नामक मोबाइल वैन से भी पौधे लिए।