नड्डा के पिता-पत्नी सहित 19 के सैंपल भरे

विजयपुर में पॉजिटिव आए फौजी की बहन नड्डा निवास में है केयर टेकर

बिलासपुर-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास विजयपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के सैंपल भरे हैं। इसमें उनके पिता और धर्मपत्नी सहित 19 लोगों की सैंपलिंग स्वाथ्स्य विभाग की ओर से की गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से नड्डा निवास को सेनेटाइज भी करवा दिया गया है।

अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार झंडूता क्षेत्र के अंतर्गत विजयपुर में अभी हाल ही में एक फौजी कोरोना संक्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है कि जो फौजी संक्रमित पाया गया है, उसकी बहन विजयपुर स्थित नड्डा निवास पर केयर टेकर है। फौजी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बहन इस संक्रमित फौजी के प्राईमरी संपर्क में पाई गई। नड्डा निवास पर केयर टेकर होने के चलते नड्डा निवास पर रहने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेकेंडरी संपर्क में पाए गए हैं, जिसके चलते जेपी नड्डा के पिता और पत्नी सहित 19 लोगों के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला में जांच के लिए भेजे गए हैं।