पंचरुखी में फ्लाईओवर से बनेगा काम, 5 करोड 88 लाख का बजट पास, कुछ ऐसी हैं इस शहर की जरूरतें

पंचरुख़ी — पंचरुखी फलाईओबर ब्रिज बनने के लिए 5 करोड 88 लाख का बजट पारित हुआ है। पंचरुखी बाजार में यातायात जाम के बढते दबाब के चलते अब यह भबिष्य की मागं भी बन गई है। रेलबे स्टेशन की 200 मी दूरी पर लगभग 5. करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से ओवर ब्रिज के निर्माण की योजना है । गौर रहे कि जेसिंहपुर विधनसभा क्षेत्र के तहत पंचरुख़ी एक उभरता शहर है । रेल व सड़क मार्ग से जुड़े इस शहर से तीन दिशाओ को रास्ते गुजरते है । साथ ही यह शहर पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण है । विश्ववविख्यात चित्रकार सोभा सिंह व आयरिश नाटककार नोरा रिचर्ड की कला नगरी के साथ , ऐतिहासिक मन्दिर आशापुरी व ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ को भी जोड़ता है । ऐसे में फ्लाई ओवर का होना विकास सम्भव है ।