पर्यावरण अनुकूल गणेश मूर्तियों की बढ़ी मांग

चंडीगढ़ – गणेश चतुर्थी उत्सव पर इस बार कोविड-19 संकट के चलते मूर्तिकार इको फ्रेंडली और मिट्टी से निर्मित गणेश की मूर्तियां लेकर आ रहे हैं। गणेश चतुर्थी का त्योहार इस महीने 22 अगस्त को मनाया जाना है। इस बार त्योहार मनाने के लिए मूर्ति निर्माताओं ने प्लास्टर ऑफ पेरिस से तैयार होने वाली विशाल गणपति मूर्तियां न बनाने का फैसला किया है, क्योंकि उनसे पर्यावरण संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। राजस्थान निवासी और ज़ीरकपुर-अंबाला रोड पर मूर्तियां बनाने की वर्कशॉप चलाने वाले फूल चंद चारण कहते हैं, हम केवल शुद्ध मिट्टी की गणपति प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं।