राजघाट में राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन, 15 तक गंदगी भारत छोड़ो अभियान

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजघाट पर कहा कि मास्क पहनना और दो गज की दूरी रखना, कोरोना से लडऩे का यही हथियार है। हमें बाहर भी निकलना है और कोरोना से बचना भी है। 10 अप्रैल 2017 को महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर इसकी घोषणा हुई थी। मोदी ने कहा- सभी मास्क पहनकर आए, यह देख आनंद मिला, कोरोना से लडऩे का यही हथियार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज से 15 अगस्त तक देश में एक सप्ताह लंबा अभियान चलाएं। गंदगी भारत छोड़ो सप्ताह है। अफसरों से आग्रह है कि अपने-अपने इलाकों में कम्युनिटी टॉयलेट बनाने का अभियान चलाएं।

मोदी बोले कि मेरे सामने लघु भारत है। अलग-अलग राज्यों और वहां की वेशभूषा में आप सभी बच्चों से बात करके आज पूरे हिंदुस्तान के साथ बात कर रहा हूं। आप सभी मास्क पहनकर आए हैं और दो गज की दूरी भी रखी है। आप जिस तरह नियमों का पालन कर रहे हैं उसे मन को आनंद मिल रहा है। कोरोना से लडऩे का यही हथियार है। हमें बाहर भी निकलना है और कोरोना से बचना भी है। इसके लिए मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना और कहीं पर भी थूकने से बचना है।