संगठनों से चर्चा कर लागू करें शिक्षा नीति

मंडी – नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षकों का दृष्टिकोण जानना जरूरी है, क्योंकि शिक्षक ही शिक्षा-नीति को धरातल पर उतारने का काम करेंगे। इसके चलते हिमाचल सरकार प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने से पहले प्रदेश के शिक्षक संगठनों के साथ चर्चा जरूर करें। यह बात हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कही है। संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर, चेयरमैन विनोद  बनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, महासचिव संजीव ठाकुर, प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, वित्त सचिव धीरज व्यास, संगठन सचिव राजेश सैणी ने बताया कि उन्होंने कहा कि शिक्षक ही शिक्षा-नीति को धरातल पर उतारने का काम करेंगे, ताकि ऐसे में कोई भी शिक्षा नीति पूरी तरह तभी सफल होगी।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर ने बताया कि नई शिक्षा नीति पर शिक्षा मंत्री अध्यापकों की  राय अवश्य लेंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि प्रवक्ता संघ की विभिन्न मांगें पूर्व शिक्षा मंत्री के समय पूरी हो चुकी है। वहीं शेष मांगे नए शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में शीघ्र पूरी होंगी।