सुजानपुर शहर में संक्रमित के प्राइमरी कांटैक्ट में आए लोगों के लिए सैंपल, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

सुजानपुर। सुजानपुर शहर में करोना संक्रमित मामले आने के बाद उनके प्राइमरी कांटैक्ट के तहत आए लोगों के सैंपल जांच हेतु लेने का कार्य स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है। आज और कल करीब 100 सैंपल जांच के लिए लिए जाएंगे, जिसमें स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ खुद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के सैंपल होंगे। बताते चलें कि सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 3 में कोरोना संक्रमित 3 मामले सामने आए थे, जिसमें एक खुद स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मी थी, जबकि दो अन्य मामले थे। स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मी सिविल हस्पताल सुजानपुर में कार्यरत थी, ऐसे में सुरक्षा एवं एहतियातन के मद्देनजर सुजानपुर प्रशासन ने दो दिन के लिए सिविल अस्पताल को बंद करवाया था।