शराब घोटाले की रिपोर्ट गृह विभाग में, कई खुलासे होने की उम्मीद

पंचकूला-हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान कथित शराब घोटाले की जांच रिपोर्ट अब गृह विभाग के पास पहुंच गई है। एसईटी ने करीब तीन महीने के बाद मामले में जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में एसईटी चीफ  टीसी गुप्ता को नियुक्त किया गया था। वहीं अन्य अधिकारी भी इस कमेटी में शामिल हैं। जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अब ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि जांच में क्या है, इस जांच में किन अधिकारियों ने सहयोग नहीं किया।

इस मामले में अब जांच रिपोर्ट के बाद कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं। सोनीपत के खरखौदा में लॉकडाउन के दौरान एक गोदाम से शराब चोरी का मामला सामने आया था। सरकार ने इस गोदाम में बरामद की गई शराब को रखा था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान गोदाम के मालिक ने पुलिस के साथ मिलकर गोदाम से शराब चोरी करवाई और अवैध रूप से करोड़ों रुपए की शराब बेच डाली। शराब घोटाला सामने आने के बाद गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर होम सेक्रेटरी विजय वर्धन ने 11 कई को पूरे राज्य में जांच के लिए सीनियर आईएएस टीसी गुप्ता की अध्यक्षता में स्पेशल इंक्वायरी टीम गठित की थी। इसमें सीनियर आईपीएस एडीजीपी सुभाष यादव को एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर विजय सिंह को शामिल किया गया। इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि रिपोर्ट आ गई है। इसकी स्टडी के बाद जो सामने आएगा, कार्रवाई की जाएगी।