चबुआ व भगलाहड़ की सीमा पर सिद्धाथा नहर की कूहलें तोड़ी, किसानों के अरमानों पर गुंडों ने फेरा पानी

जवाली सिद्धाथा क्षेत्र की जमीनों को सिंचाई सुविधा मुहैया करवाने वाली सिद्धाथा नहर परियोजना के तहत कूहलों को कुछ शरारती लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। चबुआ व भगलाहड़ की सीमा के साथ ही कूहलों को तोड़कर उसमें से सरिया निकाला जा रहा है ै। लाखों रुपए की लागत से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए कूहलों का निर्माण किया गया है लेकिन अब इनको तोड़कर शरारती लोगों द्वारा सरकारी संपत्ति का नुकसान किया जा रहा है। बुद्धिजीवियों ने सिद्धाथा नहर परियोजना विभाग से मांग की है कि इस स्थिति को देखते हुए शरारती तत्वों पर एक्शन लिया जाए । इस बारे में सिद्धाथा नहर परियोजना का कार्यभार देख रहे एक्सईएन विशाल जसवाल ने कहा कि यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।