सुजानपुर में बंद का दिखा असर; दुकानों पर ताला, घरों में दुबके लोग, आज लिए जाएंगे और सैंपल

सुजानपुर — कोरोना संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद सुजानपुर प्रशासन द्वारा 2 दिन बंद के निर्देशों की शहर में पूरी पालना हो रही है। सोमवार को जहां निर्धारित समय सारणी के बाद बाजार पूरी तरह बंद हो गया था, वहीं मंगलवार का बन्द पूरी तरह कामयाब हुआ। रोजमर्रा की वस्तुएं भी लोगों को नहीं मिली, सब्जी राशन की दुकान भी पूरी तरह बंद रही। बुधवार को सुजानपुर बाजार खुल जाएगा, ऐसे निर्देश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ सिविल अस्पताल पर भी ताला लगा है। करीब आधा दर्जन दुकानदार भी क़वारंटीन किए गए हैं। इसी बीच सुजानपुर पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। मंगलवार को सुबह से ही पुलिस सायरन बाजार में गूंजता रहा, पेट्रोलिंग होती रही। चौकसी के साथ-साथ आवश्यक निर्देश लोगों को दिए गए। बाजार को नगर परिषद द्वारा सेनेटाइज करने का कार्य भी लगातार जारी रहा।

प्रशासन की मानें तो मंगलवार को शहर से सैंपल उठाए जाएंगे, जिसमें सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग सुजानपुर के सैंपल होंगे, क्योंकि एक फार्मासिस्ट पॉजिटिव पाई गई है, जो लगातार अपनी सेवाएं सिविल अस्पताल सुजानपुर में दे रही थी। प्राइमरी कॉन्टैक्ट के तहत सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सैंपलिंग होगी। यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग सुजानपुर की जो टीम लोगों के सैंपल उठा रही थी, अब खुद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके साथ-साथ जिन दुकानदारों को होम क़वारंटीन किया गया है, प्राइमरी कांटेक्ट के तहत उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। सब कुछ सही रहता है तो ठीक और अगर कम्युनिटी स्प्रेड होता है, तो फिर सेकेंडरी कांटेक्ट के तहत आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे।