तय तिथि पर ही होंगी कालेज परीक्षाएं

सिटी रिपोर्टर – शिमला

कालेज यूजी फाइनल ईयर के एग्जाम को लेकर तय की गई तिथि पर ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसको लेकर एचपीयू ने भी अब स्थिति साफ कर दी है। वहीं, कालेज प्रबंधनों को आदेश दिए गए हैं कि  वे इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर लें। इसके साथ ही कालेज प्रबंधन को यह भी आदेश दिए हैं कि एमएचआरडी की कोविड-19 को लेकर जारी होने वाले सख्त निर्देशों के अनुसार अगर जरूरत पड़ी, तो परीक्षाओं को होल्ड भी किया जा सकता है। दरअसल कालेज फाइनल परीक्षाओें को लेकर विश्वविद्यालय ने कालेज प्राचार्यों को सर्कुलर जारी किया है। गाइडलाइंस के अनुसार यदि किसी स्थान पर आवाजाही में प्रतिबंध हो तो कालेज द्वारा जारी एडमिट कार्ड या आईडी कार्ड पास के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

 गौर हो कि कालेजों में स्नातक छठे सेमेस्टर परीक्षाओं की परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी। इसमें करीब 37000 विद्यार्थी बैठेंगे। इसके लिए 134 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा री-अपीयर परीक्षाएं भी आयोजित होंगी। स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के संचालन के दौरान कालेज प्रबंधनों को जारी एसओपी के अनुसार व्यवस्थाएं करनी होंगी। कोई विद्यार्थी अपने गांव में फंसा है तो उसे नजदीकी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति होगी। कालेज प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दें और इसकी सूचना विश्वविद्यालय को दें, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि उस परीक्षा केंद्र में उस विषय की परीक्षा हो रही हो। इसकी पूर्व सूचना  विद्यार्थी को अपने कालेज के साथ-साथ उस कालेज को भी देनी होगी, जहां विद्यार्थी परीक्षा देना चाहता है। विद्यार्थियों व परीक्षा केंद्र में तैनात स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के द्वार पर सभी की थर्मल स्कैनिंग भी होगी।