ऊना में सबसे ज्यादा बरसा अंबर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में काफी बारिश हुई है, लेकिन राजधानी शिमला में केवल मौसम खराब रहा और बारिश न होने से यहां उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऊना जिला के दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है। न्यूनतम तापमान में भी किसी तरह की कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहे। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश अंब में हुई, यहां 149 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा मौसम केंद्र शिमला की ओर से 12 से 17 अगस्त तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना भी जताई है।

मैदानी और पहाड़ी इलाकों में एक बराबर बारिश होगी। बीते 24 घंटों में अंब में 149, रामपुर (ऊना) 123, ऊना में 91, बैजनाथ में 62, धर्मशाला में 56, पांवटा साहिब में 54, पालमपुर में 49, देहरा में 44, हमीरपुर में 24,  मनाली में 23, जबकि भरमौर में 11 मीमी बारिश दर्ज कर गई है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों शिमला का न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री, सुंदरनगर 23.1, भुंतर 21.4, कल्पा का 15.2, धर्मशाला 18.6 दर्ज किया गया है।