युवाओं ने खुद बनाया दो मिलामीटर रोड

ग्राम पंचायत जडेरा के खड़कल गांव व स्वयं महादेव क्लब ने पेश की मिसाल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा-ग्राम पंचायत जडेरा के खड़कल गांव व स्वयं महादेव क्लब के युवाओं ने सामूहिक श्रमदान से बिना किसी सरकारी मद्द के लिए दो किलोमीटर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य कर मिसाल पेश की है। युवाओं के इस प्रयास से खड़कल गांव के लोगों की सडक सुविधा से जुडने का सपना भी साकार हो गया है। इसके लिए ग्रामीणों ने क्लब के युवाओं का तहेदिल से आभार प्रकट किया है। स्वयं महादेव क्लब व खड़कल गांव के युवा विशाल राणा, वयंत राणा, सतपाल राणा, तिलक राणा, कमल राणा, हितेश राणा, दिनेश राणा, तेज सिंह राणा, उत्तम राणा व कमल सिंह ने बिना किसी सरकारी मदद के क्लीयूं गांव से खड़कल के लिए सडक का निर्माण सामूहिक श्रमदान से किया है। इन युवाओं ने बताया कि अब इस लिंक रोड को संवारने के लिए कोलतार बिछाना जरूरी है।

इस लिंक रोड पर कोलतार बिछने से वाहनों की आवाजाही की सुविधा भी ग्रामीणों को मिल सकेगी। उन्होंने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से सामूहिक श्रमदान से निर्मित मार्ग के बेहतर रखरखाव की व्यवस्था कर कोलतार बिछाकर चकाचक करने की मांग उठाई है, जिससे लोगों को आवागमन में किसी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पडे। बहरहाल, खड़कल और स्वयं महादेव क्लब के युवाओं ने दो किलोमीटर संपर्क मार्ग का निर्माण सामूहिक श्रमदान से कर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी ला दी है।