ढांक से गिरकर महिला की मौत   

घास काटते समय पांव फिसलने से पेश आया हादसा, छानबीन में जुटी पुलिस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, चंबा-सलूणी उपमंडल की लिग्गा पंचायत में ढांक से गिरने से महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रजनी देवी उर्फ पत्नी सुरेश वासी गांव लदवाह के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। लदवाह गांव की रजनी देवी सोमवार सवेरे घास काटने के कार्य में जुटी हुई थी। इसी दौरान अचानक पांव फिसलने से अनियंत्रित होकर गहरी ढांक से नीचे जा गिरी।

रजनी को गिरता देख मौके पर मौजूद परिजनों व ग्रामीणों ने तुरंत उसे घायलावस्था में ढांक से बाहर निकाला। मगर रजनी देवी ने घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चंबा भिजवाया। पुलिस को दिए ब्यान में परिजनों ने फिलहाल रजनी देवी की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने परिजनों के ब्यान और आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।