50 लोगों ने जानी मोबाइल बैंकिंग

लाहरू में सजा डिजिटल साक्षरता शिविर, लोगों को बताई बैंक की विभिन्न योजनाएं
हिमाचल राज्य सहकारी बैंक की नैनीखड्ड शाखा की ओर से लाहरू गांव में नाबार्ड प्रायोजित वित्तीय डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने लोगों को मोबाइल व डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक कर लाभ उठाने को प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को संयुक्त दायित्व गु्रप, स्वयं सहायता समूह, कैशलेस भुगतान, मोबाइल बैंकिंग, हिम पैसा ऐप, अटल पेंशन, जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना और डेविट व के्रडिट कार्ड के बारे में बताया गया। इस मौके पर बैंक स्टाफ की ओर संदीप कुमार और नैनीखड्ड के प्रधान राकेश कुमार सहित पचास लोगों ने हिस्सा लिया।