बंदर ने घर के अंदर नोची महिला 21 टांके लगे

शहर की वार्ड नंबर-तीन में मंगलवार सवेरे बंदर ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर बुरी तरह नोंच डाला। बंदर के हमले में घायल बुजुर्ग महिला के कान व सिर के अलग-अलग हिस्से पर 21 टांके लगे हैं। महिला की हालत में सुधार होता देख सांझ पहर छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। शहर में बंदरों के बढ़ते आतंक से लोगों में दहशत फैल गई है। सोमवार सवेरे लीला देवी वार्ड नं तीन के गर्म सड़क स्थित अपने घर में कुर्सी पर आराम कर रही थी। इतने में अचानक बंदरों का झुंड घर के समीप आ गया। इसमें चार बंदरों ने कमरे में घुसकर लीला देवी पर हमला बोल दिया। बंदरों के हमले से महिला के सिर व कान पर गहरे घाव आए है।

महिला के मदद हेतु शोर मचाने पर परिजनों ने बड़ी मुश्किल से उसे बंदरों के चंगुल से छुड़ाकर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले बंदर पेड़ या छत पर कभी कभार दिखाई देते थे, लेकिन अब तो यह इतने निडर हो गए हैं कि घरों में घुसकर हमला करने लगे हैं। उधर, वनमंडलाधिकारी कमल भारती ने बताया कि डलहौजी में बंदर पकड़ने का अभियान चला हुआ है। इसके तहत अभी तक करीब 31 बंदरों को पकड़ा जा चुका है। मगर कुछ ऐसे बंदर हैं, जोकि ज्यादा आतंकित हो गए हैं और न ही पकड़ में आ रहे हैं। इसके लिए एक टीम को बुलाया गया है, जोकि ऐसे बंदरों को चिंहित कर ट्रेंकुलाइज कर पकड़ेगी।