कांग्रेस के नए प्रभारी 24 को आएंगे, राजीव शुक्ला 25 को कार्यकारिणी की बैठक में लेंगे हिस्सा

शिमला-हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल आ रहे हैं। इस दौरान 24 सितंबर को कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों, महासचिवों, स्थाई आमंत्रित सदस्यों, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों के साथ साथ अग्रणी संगठनों के प्रमुखों के साथ एक बैठक में समिलित होंगे। पच्चीस सितंबर को शुक्ला प्रदेश कांग्रेस सचिवों, कार्यकारिणी के सदस्यों, पार्टी प्रवक्ताओं व कांग्रेस पार्टी के विभागों के अध्यक्षों के साथ पार्टी कार्यालय में एक बैठक करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि राजीव शुक्ला प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी बनने के बाद पहली बार शिमला आ रहे हैं। कोविड-19 के चलते कोई ज्यादा भीड़ न हो, इस कारण कार्यक्रम को अति साधारण व सीमित रखा गया है।

कृषि क्षेत्र के विधेयक का विरोध

शिमला—कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि से संबंधित दो विधेयक पारित करने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह देश के छोटे व मंझोले किसानों की कमर तोड़ देगा। उन्होंने कहा कि इस बिल से जमाखोरी व कालाबाजारी बढ़ेगी और किसानों का शोषण होगा। शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री राठौर ने कहा कि इस बिल के पारित होने से साफ हो गया है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है। देश का किसान इसका विरोध कर रहा है। किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले, इसके लिए कांग्रेस ने देश में मंडी मध्यस्थता योजना को शुरू किया था। इससे किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलता था। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब इन किसानों को पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है।