देश में 55 लाख से ज्यादा बीमार, 24 घंटों के दौरान 93 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

तीसरे दिन भी कोरोना को मात देने वालों की तादाद नए मामलों से अधिक

देश में सोमवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55 लाख से पार हो गया। वहीं अब तक 44 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 88 हजार से अधिक की मौत हो चुके है। उधर, महामारी को मात देने वालों की संख्या लगातार तीसरे दिन नए मामलों से अधिक रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 93 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए। इससे पहले शनिवार को कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या रिकार्ड 95,880 रही, जबकि रविवार को 94,612 लोग स्वस्थ हुए थे।

 रोगमुक्त होने वालों की दर 80.12 प्रतिशत हो गई है। देश में सक्रिय मामले 18.28 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.60 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 93,356 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 86,961 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में 1130 मरीजों की मौत हो गई।