देशभर में 13 सितंबर को नीट परीक्षाओं का किया जाएगा आयोजन, एडमिट कार्ड इस बार अलग 

देशभर में 13 सितंबर को नीट परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस बार कोरोना संकट को देखते हुए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में बदलाव करते हुए उसमें कुछ प्वाइंट्स भी जोड़े गए हैं। एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 से संबंधित अन्य गाइडलाइन दर्ज होंगी। इसके अलावा उनके एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग करने का टाइम स्लॉट भी दिया जा रहा है, ताकि छात्र अपने स्लॉट के अनुसार प्रवेश करें। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों, परीक्षाकर्मी और कर्मचारियों के लिए इन्वेंटरी ग्लव्ज और मास्क उपलब्ध होंगे।

इसके अलावा सेनेटाइजर, डेस्क-टेबल आदि को किटाणुरोधी किया जाएगा। वाशरूम में हैंडवाश, साबुन उपलब्ध होंगे। प्रवेश द्वार पर थर्मल गन से चैकिंग होगी, इसके अलावा हैल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइंस पर परीक्षा केंद्र को पूरी तरह तैयार किया जाएगा।