दुकानें मुहैया करवाने को एडीसी के लगाई गुहार

चंबा-शहर के मुख्य डाकघर के बाहर रियासतकाल से पीढी दर पीढी जूतियां गांठने का काम करने वालों के लिए निकट भविष्य में गांधी गेट के समीप निर्मित होने वाले वेंडिंग जोन में प्राथमिकता के आधार पर दुकानें मुहैया करवाने की मांग को लेकर धड़ोग वार्ड के पार्षद जितेंद्र सूर्या की अगवाई में विभिन्न संगठनों ने अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल को ज्ञापन सौंपा। वार्ड पार्षद जितेंद्र सूर्या, श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिला प्रधान विकास चंद्रा, उपाध्यक्ष विशाल कायस्था, महासचिव अंकु भट्ट, महासचिव सुमित राही, रविदास सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश पाल चंद्रा व अंबेडकर मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शिवकर्ण चंद्रा ने अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले यह लोग मान- सम्मान की परवाह किए वगैर पीढी दर पीढी खुले आसमान के नीचे सडक किनारे जूतियां गांठने का काम कर जीवन यापन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले काफी लंबे अरसे से इन लोगों को कामकाज के लिए सुरक्षित व स्थायी ठिकाना मुहैया करवाने की मांग की जा रही है। मगर मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को बताया कि अब जबकि शहर में रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए वेंडिग जोन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। ऐसे में इन लोगों को भी वैंडिंग जोन में स्थाई व सुरक्षित ठिकाना मुहैया करवाते हुए प्राथमिकता देते हुए दुकानें अलाट की जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को मांग पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है।