फोर्टिस में नया कोविड-19 विंग, वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में करेगा मदद

मोहाली-पब्लिक और प्राइवेट स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों के सहयोग से कोविड-19 को प्रभावी ढंग से लड़ने में मदद मिल रही है। पब्लिक और प्राइवेट सहयोग से 16 रोगियों की प्लाज्मा थेरेपी की गई है। डीसी गिरीश दयालन ने फोर्टिस हॉस्पिटल में नए कोविड विंग का उद्घटान किया और कहा कि फोर्टिस अस्पताल ने अपनी कोविड बिस्तर क्षमता को बढ़ाकर 120 कर दिया है। इसमें 75 स्तर दो और 45 स्तर दो बेड शामिल हैं।

जिला में प्रमुख प्रसिद्ध स्वास्थ्य देखभाल प्रतिष्ठानों की उपस्थिति के कारण स्थानीय आबादी के अलाव, साथ के जिलों के साथ पड़ोसी राज्यों से भी प्रवेश के अनुरोध आते रहते हैं। हमने प्राइवेट अस्पतालों से अपने प्रतिष्ठानों में कोविड देखभाल इकाइयों को बनाने का अनुरोध किया है। अन्य अस्पताल प्रशासन को समर्थन प्रदान करने के लिए आइसोलेशन वार्ड को और आईसीयू क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं। डीसी गिरीश दयालन ने बताया के  ट्रेसिंग, परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार के लिए  प्रति दिन एक हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे है। कोविड देखभाल का समर्थन करने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में अत्याधुनिक वेंटिलेटर और अन्य उपकरण भी प्रदान कर रहे हैं।