गृह मंत्री अनिल विज ने ‌लिया विकास कार्यों का लिया जायजा

 लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की बैठक

अंबाला-कोरोना के चलते गृह मंत्री अनिल विज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अपने निवास स्थान पर ही बैठक करके छावनी में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अंबाला छावनी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए सभी कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पोर्ट्स से संबंधित चल रहे कार्य, जिसमें ऑल वेदर स्विमिंग पूल व अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री ने बैठक के दौरान वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में निर्माणाधीन फुटबाल खेल स्टेडियम, ऑल वेदर स्विमिंग पूल, गांव नंहेड़ा में आरओबी, लघु सचिवालय, रामपुर सरेहड़ी रोड, अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में 100 बेड से 200 बेड के निर्माण कार्य, मोचरी संबंधित निर्माण कार्य, डाक्टरों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ के लिए बनाए जा रहे आवास, स्पोर्ट्स होस्टल व अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए वास्तविक स्थिति जांची। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन निशांत ने बताया कि गृह मंत्री के विशेष प्रयासों से अंबाला छावनी क्षेत्र में विकास कार्यों को करवाने का काम किया जा रहा है।