Kolkata night riders का धमाका, सात विकेट से हराया सनराइजर्स हैदराबाद

आबुधाबी-कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 8वां मुकाबला शनिवार को आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कोलकाता को इस सीजन का सबसे छोटा 143 रन का टारगेट दिया। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता टीम ने 18 ओवर में मुकाबला जीत लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। इससे पहले हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला। बता दें कि हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 142 रन ही बना पाई। मनीष के अलावा हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने 36, ऋद्धिमान साहा ने 30 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो पांच रन ही बना सके।