नशे की गिरफ्त में युवा

आज का युवा इस देश का भविष्य है, लेकिन अफसोस कि युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में जकड़ा जा रहा है। इसे लेकर सभी बुद्धिजीवियों व शिक्षकों, समाज तथा प्रशासन को सोचना होगा। सबसे पहले तो यह पता लगाना आवश्यक है कि यह नशा कहां से आ रहा है? कई लोग घरों में देसी शराब तैयार करते हैं, उसे बंद किया जाए क्योंकि इस जहरीली शराब से कई मौतें हो रही हैं। इसके अलावा भांग, अफीम और भुक्की तैयार की जाती है।

हिमाचल के कई हिस्सों विशेषकर पहाड़ों में भांग व अफीम की खेती की जाती है। हर वर्ष प्रशासन व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर इसे नष्ट कर देते हैं जिससे कुछ हद तक इस पर रोक लगी है, लेकिन अभी भी बहुत से क्षेत्रों में भांग-अफीम की सरेआम खेती की जाती है। इसे पूरी तरह रोकना होगा।