पाकिस्तान से बात कर विवाद सुलझाए भारत, फारूख अब्दुल्ला ने अलापा पुराना राग

नई दिल्ली-जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने लोकसभा में कहा है कि बॉर्डर में पर होने वाली झड़पें बढ़ रही है और लोग मर रहे हैं। इस स्थिति से निकलने के लिए कोई रास्ता निकालना पड़ेगा। फारूख अब्दुल्ला ने लोकसभा में कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए, जिस प्रकार हम चीन के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, जो भी पाकिस्तान के साथ उलझे हुए मुद्दे हैं, उनको लेकर भारत बात करे।

लोकसभा में अपनी बात रखते हुए फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति आज ऐसी है कि जहां प्रगति होनी थी, वहां कोई प्रगति नहीं है। आज भी हमारे बच्चे और दुकानदारों के पास 4जी फैसिलिटी नहीं है, जो हमारे पास हिंदुस्तान की, बाकि जगहों पर है। वे तालीम कैसे ले सकते हैं, जबकि सबकुछ आज इंटरनेट पर है।