प्रदेश के स्कूलों में घटे 14 हजार छात्र; विभाग का आकलन, जागरूकता के कारण बढ़े छोटे परिवार

हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा विभाग ने भी यू-डाइज रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट  के मूताबिक सितंबर 2019 तक प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 14 हजार छात्रों की संख्या कम हुई है। इस पर समग्र शिक्षा विभाग ने अंदेशा जताया है कि राज्य में बच्चों का टीआरएफ रेट घटा है। यानी जागरूकता होने की वजह से अब अधिकतर परिवारों में एक व दो बच्चे ही हो रहे हैं। यही वजह है कि छात्रों की प्राइवेट व सरकारी दोनों ही स्कूलों में एनरोलमेंट घट रही है। बता दें कि  वर्ष 2017 में प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या 13 लाख 90 हजार 877 थी, जबकि वर्ष  2018 में 13 लाख 74 हजार, वहीं अब 2019 में यह संख्या 13 लाख 59 हजार 471 हो गई है। कुल मिलाकर यू-डाइज की रिपोर्ट में यह साफ है कि दोनों ही स्कूलों में हर छात्रों की एनरोलमेंट घट रही है।

इसके अलावा अगर यू-डाइज रिपोर्ट की बात करे तो साल 2018-19 की रिपोर्ट में पहली से जमा दो कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8,24,073 थी। अब यह संख्या घटकर 8,01,043 रह गई है। साल 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में सरकारी स्कूलों से 30 हजार से अधिक विद्यार्थी कम हो गए थे। साल 2016-17 में पहली से जमा दो कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8.54 लाख थी, जो 2017-18 में घटकर 8,24613 लाख पहुंच गई थी।॒सरकारी स्कूलों में साल 2013 में विद्यार्थी दस लाख से अधिक थे। साल 2014 में यह आंकड़ा 9,59,147 पहुंच गया।