जनता के नाम किया एंग्लिंग हट भवन

 भरमौर-उपमंडल मुख्यालय भरमौर में निर्मित एंग्लिंग हट भवन का विधायक जिया लाल कपूर ने बुधवार को लोकार्पण किया। इस निर्माण पर 68 लाख रुपए की राशि खर्च की है। लिहाजा इस हट के निर्माण मत्स्य आखेटकों को ठहरने के लिए अब मत्स्य विभाग के एंग्लिंग हट में दो कमरों की सुविधा मौजूद रहेगी। इसकी बुकिंग अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के कार्यालय से की जाएगी। विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह प्रीफैबरीकेटेड डिजाइन से निर्मित पहला एंग्लिंग हट है। इसमें देश व विदेश से मत्स्य आखेटको को ठहरने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने कहा कि रावी नदी व सहायक नदी बुद्धिल  नाला व होली तथा चमेरा जलाशय में ब्राउन व रेनबो ट्राउट वह अन्य प्रजाति की मछलियांपाई जाती हैं। लिहाजा मत्स्य आखेटकों तथा सैलानियों की आमद बढ़ने से क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एंग्लिंग हट भवन में अतिरिक्त हाल का भी निर्माण करवाया जाएगा तथा इसमें पार्किंग की सुविधा के लिए अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान जनजातिय उपयोजना के तहत किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य विभाग चंबा भूपेंद्ग कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन, वन मंडलाधिकारी भरमौर सनी वर्मा, अधिशाषी अभियंता हिमाचल प्रदेश एक्वाकल्चर फिशिंग एंड मार्केटिंग सोसायटी बिलासपुर, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सत्य प्रसाद, पूर्व मंडलाध्यक्ष चमन लाल शर्मा, राकेश जरयाल, आशा रानी कपूर व स्थानीय ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।