टेस्ट की प्रक्रिया पुख्ता बनाओ

पहले सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, नाक बहना, गले में खराश आदि आम बीमारी  हुआ करती थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि कोरोना महामारी आने के बाद यह सब बीमारियां खास हो गई हैं क्योंकि जिनको इनमें से कोई एक लक्षण हो तो कोरोना टेस्ट किया जाता है और जब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ जाती है तो उस व्यक्ति को कोरोना संक्रमित घोषित किए जाने से उस व्यक्ति का बेचैनी महसूस करना स्वाभाविक हो जाता है।

मेरा मानना है कि सरकार को टेस्ट करने की प्रक्रिया को पुख्ता बनाना होगा और कोरोना के खास लक्षण पाए जाने पर ही व्यक्ति को कोरोना संक्रमित घोषित किया जाना चाहिए। सरकार को शारीरिक दूरी, मास्क और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन न करने वालों पर सख्ती करने की जरूरत भी है। लोगों को स्वयं इन नियमों का पालन करना चाहिए।