ट्राइसिटी में 788 पॉजिटिव; चंडीगढ़ में 260 कोरोना संक्रमित, मोहाली में 277

  पंचकूला में 251 केस

चंडीगढ़-ट्राइसिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में कोरोना संक्रमण को लेकर तीनों शहरों में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को फैलने से रोकने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है। आखिरकार लगातार हर रोज लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोविड-19 के सभी नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करें। शुक्रवार को ट्राइसिटी में कोरोना संक्रमण के 788 मामले सामने आए।

चंडीगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 260 नए मामले आए हैं। इनमें 172 पुरुष और 88 महिलाएं शामिल हैं। दूसरी ओर राहत की बात यह है कि शुक्रवार को कुल 353 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं चार की मौत हो गई है। अब शहर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9506 हो गया है। वर्तमान में 2978 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 6415 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक कुल 110 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इसी तरह पंचकूला में 251 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है। नए मामलों में 157 पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों व क्षेत्रों से हैं, जबकि बाकी के अन्य जिलों व राज्यों से हैं। अब तक कुल 6417 मरीज पंचकूला में मिल चुके हैं।

मोहाली में तीन की मौत

मोहाली। मोहाली में शुक्रवार को 377 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। वहीं जिला में 337 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। जिला में शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हुई है। सिविल सर्जन मोहाली डा. मनजीत सिंह ने बताया कि नए मरीजों में मोहाली शहर से 125, खरड़ एरिया से 52, घडूंआ से 70, डकोली से 59, डेरा बस्सी से 22, लालडू से दो, बुथगढ़ से 6, कुराली से 8  और बनूड़ से सात लोग पॉजीटिव आए हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 7989 तक पहुंच गई है। इनमें सक्रिय मामले 2538 और रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 5296 है, वहीं 155 मरीजों की मौत हो चुकी है।