बीस महिलाओं ने हासिल किया प्रशिक्षण

सलूणी में दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन,छह सहायता समूह रहे शामिल

उपमंडल मुख्यालय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन मौके पर एसडीएम सलूणी किरण भडाना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने के लिए एकजुटता से कार्य कर हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति देशराज ने महिलाओं को मनरेगा के तहत पंचायतों में स्थापित होने वाले कार्य को वार्डों की लिखाई व पेंटिंग में प्रशिक्षित किया। इसमें छह स्वयं सहायता समूह की बीस महिलाओं ने प्रशिक्षण हासिल किया। इस मौके पर बीडीओ सलूणी इंदूबाला, एरिया को-आर्डिनेटर किशन चंद व संजय कुमार मौजूद रहे।