खेतों में काम करते नीचे गिरा ग्रामीण, मौत

 चंबा-उदयपुर पंचायत में बुधवार सवेरे खेतों में काम करते वक्त एक व्यक्ति के अनियंत्रित होकर सिर के बल गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र चतरो राम वासी गांव ढांपू के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

ढांपू गांव का राजेंद्र कुमार बुधवार को खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक राजेंद्र कुमार उपरी खेत से करीब दस फुट नीचे जा दूसरे खेत में जा गिरकर बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने तुरंत राजेंद्र कुमार को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहंुचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने राजेंद्र कुमार को मृत घोषित करार दे दिया। इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कालेज पहंुचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को दिए ब्यान में परिजनों ने राजेंद्र कुमार की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा अरूल कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।