Corona Update : 26 साल की युवती सहित छह की मौत, 327 संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से गुरुवार को छह मौतों के साथ बीमारी के शिकार हुए मरीजों का आंकड़ा 301 तक पहुंच गया है। गुरुवार को बिलासपुर के कुठेड़ा के 58 वर्षीय मरीज ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ा, तो पालमपुर के बंदला की 26 वर्षीय युवती की टीएमसी में जान चली गई। इसके अलावा कुल्लू में 72 और 76 वर्ष के दो बुजुर्गों ने दम तोड़ा, तो मंडी के 30 वर्षीय युवक सहित 64 साल के मरीज की भी मौत हो गई। उधर, गुरुवार को कोरोना के 327 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 73 केस मंडी जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 60, कुल्लू में 55, लाहुल-स्पीति में 42, कांगड़ा में 34, बिलासपुर में 14, चंबा में 13, सोलन में 11, हमीरपुर में आठ, सिरमौर में सात, ऊना में छह तथा किन्नौर में चार नए मामले सामने आए हैं।

  इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 21476 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि गुरुवारको 199 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 18378 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 2768 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गुरुवार को 4496 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 4044 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 270 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 182 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। गुरुवार कोे मिले बाकी पॉजिटिव बुधवारके शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            384944

कुल नेगेटिव           363305

कुल पॉजिटिव         21476

ठीक हुए               18378

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 24

उपचाराधीन           2768

कोरोना से मौत        301