40 करोड़ के 24 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने, युवाओं को स्वरोजगार सृजन के लिए केंद्र ने दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर-हिमाचल में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और बेरोजगारों के लिए ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार के अवसर सृजित करने को लेकर केंद्र से 40 करोड़ के विभिन्न 24 प्रोजेक्टों को हरी झंडी मिल गई है। इनमें से 23 प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनमें लाभार्थियों को पौंड निर्माण सहित विभिन्न कार्यों के लिए सबसिडी प्रदान की जाएगी। वहीं, शेष एक प्रोजेक्ट के तहत डेनमार्क से ब्राउन व रेनबो ट्राउट प्रजाति की मछली के बीज की खरीददारी की जाएगी।

इसके तहत कुल आठ लाख बीज खरीदा जाएगा। इसमें से पांच लाख रेनबो और ब्राउन ट्राउट प्रजाति की मछली का तीन लाख बीज शामिल है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 59.14 करोड़ की 35 विभिन्न परियोजनाएं स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को प्रेषित की गई थी। इसमें 35.79 करोड़ केंद्र और 3.48 करोड़ का शेयर राज्य सरकार का होगा, जबकि 19.85 करोड़ का शेयर लाभार्थियों का रहेगा। पर अभी चालीस करोड़ के चौबीस प्रोजेक्टों की सेंक्शन आई है। इसके तहत 18.75 करोड़ की हिस्सेदारी केंद्र सरकार की है, जबकि दस फीसदी हिस्सा राज्य सरकार और बाकी लाभार्थी की हिस्सेदारी रहेगी। इस योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग प्लान हैं। इसमें मत्स्य पौंड, रेयरिंग एंड ग्रोअर यूनिट्स, ट्राउट रेस-वे, रेफ्रिजरेटिड व्हीकल, मोटरसाईकिल व थ्री-व्हीलर, किश्तियां व जाल, फीड मिल, वायोफ्लॉक सिस्टम के तहत तालाबों का निर्माण और अन्य योजनाएं भी शुमार हैं।  इसके अलावा दस लाख के बजट में एक एंग्लिंग कंपीटीशन करवाए जाने की भी योजना है।