अन्नदाताओं के हक दिलाकर रहेगी कांग्रेस

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर कांग्रेस शनिवार को सत्याग्रह उपवास कर किसान अधिकार दिवस मनाएगी। कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में सभी जिलों में 31 अक्तूबर को सत्याग्रह उपवास कर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी। देश के किसानों के हक की निर्णायक लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है और यह तब तक जारी रहेगी, जब तक कि किसानों के इन काले कानूनों को रद्द नहीं किया जाता।

श्री किमटा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किसानों को उनके अधिकार देकर उन्हें साहूकारों की गुलामी से मुक्त करते हुए उन्हें उनका हक दिया था। मुझारा कानून खत्म कर खेतिहर किसानों को उनका जमीनी हक दिया गया। इसी तरह इंदिरा गांधी ने देश के किसानों के कल्याण के लिए अनेक कानून बनाए। आज केंद्र की मोदी नेतृत्व एनडीए सरकार ने नया कृषि कानून बना कर फिर से देश के किसानों को बर्बाद करने व बड़े साहूकारों और उद्योगपतियों का गुलाम बनाने की ओर धकेल दिया है।