चंबा में 4023 घरों मिलेंगे डस्टबिन

 चंबा-उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि नगर परिषद चंबा और मैहला विकास खंड के अंतर्गत चयनित दस विभिन्न ग्राम पंचायतों के ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कुरांह स्थित निस्तारण स्थल को कार्यशील किया जाए। उपायुक्त ने शहर के कुछ वार्डों में कूडे़-कचरे की अवैध डंपिंग को लेकर परिषद के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि इन स्थानों की तुरंत बाड़बंदी करके कचरे का निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कुरांह स्थित ठोस कचरा निस्तारण स्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा किए जाने वाले विरोध को लेकर उपायुक्त ने कहा कि कूड़े-कचरे का प्रबंधन यदि पूर्णतया वैज्ञानिक विधि से किया जाए तो स्थानीय लोग सहयोग अवश्य करेंगे। वह बुधवार को नगर परिषद चंबा कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बेहतर कार्य प्रबंधन के लिए ट्रोमल और अन्य सहायक उपकरणों को निस्तारण स्थल पर स्थापित करने के लिए कार्ययोजना बनाने को भी कहा। उपायुक्त ने चंबा शहर से निकलने वाले कूड़े-कचरे और व्यर्थ पदार्थों के प्रबंधन को और प्रभावी बनाने की दिशा में लोगों के घर-द्वार से एकत्रीकरण किए जाने वाले ठोस, गीला कचरा और किचन बेस्ट को सोर्स स्तर पर ही पृथिकृत किए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि निस्तारण के सार्थक प्रबंधन में सोर्स स्तर पर पृथीकरण सबसे अहम है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया के कार्यान्वयन के लिए नगर परिषद विभिन्न वार्डों में ठोस, गीला कचरा और किचन बेस्ट को डोर-टू-डोर कलेक्शन के लिए सप्ताह में दिन भी निर्धारित कर सकती है। उपायुक्त ने कहा कि टीम भावना के तौर पर कार्य करने से इसके बेहतर निस्तारण की दिशा में सार्थक परिणाम हासिल हो सकते हैं। उन्होंने घर-द्वार पर ही व्यर्थ पदार्थों व कूड़े-कचरे के पृथीकरण को लेकर लोगों में जागरूकता और जानकारी की आवश्यकता के लिए गतिविधियों को आरंभ करने का भी आह्वान किया। इससे पहले अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैयर और उपाध्यक्ष पूरु महेंद्र ने उपायुक्त का कार्यालय परिसर में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद चंबा द्वारा सभी वार्डों के 4023 घरों में कूड़ादान उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया है।  इसके बाद उपायुक्त ने तहसीलदार कार्यालय चंबा के समीप ओपन टैरेस के सौंदर्यकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, तहसीलदार कम कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रोशन लाल, सहायक अभियंता अनिल गौतम, नगर परिषद के पार्षद धीरज बडयाल, सीमा कश्यप, वर्षा देवी, धन्नो देवी, जितेंद्र सूर्या व हरमीत भटयानी सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।