चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बोले, अब आत्मसम्मान के लिए लड़ना होगा

मुंबई इंडियंस से दस विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने निराशा के साथ कहा कि यह वर्ष हमारा नहीं है और अब हमें यह देखने की जरूरत है कि चूक कहां पर हुई है। मैच हारने के बाद निराश धोनी ने कहा, इससे (हार से) दुख होता है। आपको यह देखने की जरूरत है कि गलती कहां हो रही है। यह वर्ष हमारा नहीं है। इस वर्ष केवल एक या दो मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। यह उतना मायने नहीं रखता कि आप दस विकेट से हार रहे हैं या आठ विकेट से। हार से सभी खिलाड़ी दुखी हैं, लेकिन वे अपनी तरफ से जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। चीजें हमेशा हमारे अनुसार नहीं चलतीं। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि अगले तीन मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन कर पाएं। जब आप ग्यारह खिलाडि़यों के साथ खेलते हैं, तो आप यह आकलन करते हैं कि मैदान पर उन्होंने किस समय अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि इस वर्ष हमने यह नहीं किया। उम्मीद है कि हम अगले तीन मैचों में कम से कम आत्मसम्मान के लिए ही सही, स्थिति को बदल पाएं।