Coronavirus update: कोरोना की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार, जवाली में 70 लोगों की धुकधुकी बढ़ी

जवाली – कांगड़ा के जवाली के लोगों को कोरोना के सैंपल की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। सिविल अस्पताल जवाली में डाक्टर विकास, लैब तकनीशियन शालिनी, दन्त तकनीशियन सुनील धीमान, फार्मासिस्ट शालिनी, सुपरवाइजर अजय अत्री और इंद्रजीत की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाडा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली और कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 70 लोगों के थ्रोट सैंपल लिए।

सैंपल लेने से पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मी पिंकू और रजनी ने अस्पताल परिसर को सेनेटाइज किया औक थ्रोट सैंपल देने आए लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए दूर-दूर बिठाया। एसएमओ जवाली डाक्टर अमन दुबे ने बताया कि सिविल अस्पताल में 70 लोगों के थ्रोट सैंपल लेकर टांडा भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट देर शाम आ सकती है।