कोरोना ने थामी दो लोगों की सांसें

बिलासपुर में कोविड संक्रमण से अब तक 16 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।  इसी कड़ी में अब जिला बिलासपुर के अंतर्गत दो और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। एक मरीज की मौत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में हुई है, वहीं, दूसरी मौत नेरचौक में हुई है। इनमें एक पुरुष और एक महिला मरीज शामिल हैं। पुरुष की उम्र 67 साल और महिला मरीज की उम्र 65 साल है। बिलासपुर जिलद्म के डियारा सेक्टर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला को कोरोना के अलावा निमोनिया की शिकायत थी। उसे बिलासपुर अस्पताल से 18 अक्तूबर देर शाम लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक के कोविड अस्पताल में रैंफ र किया गया था। उसे यहां वेंटीलेटर स्पोर्ट पर रखा था, लेकिन सोमवार रात करीब पौने बारह बजे उसकी मौत हो गई। गौर हो कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक बिलासपुर में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है।

नाहन जेल में वायरस का हमला, 17 मामले आए

नाहन – सिरमौर जिला में कोरोना ने मंगलवार को फिर से बड़ा हमला किया है। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में स्थित केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन को कोरोना ने अपने चपेट में लिया है। मंगलवार को सिरमौर जिला में कुल 35 मामले कोरोना पॉजिटिव के नए सामने आए हैं जिनमें से केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन से ही 17 मामले एक साथ आए हैं। इसमें फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इन 17 लोगों में जेल के कर्मी व बंदी कितने-कितने हैं। गौर हो कि केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन में इससे पहले 60 मामले कोरोना पॉजिटिव के आ चुके हैं।