कोरोना से कुल्लू में दो लाहुल में एक की मौत

मेडिकल कालेज नेरचौक में शुक्रवार को तीन कोरोना संक्त्रमितों की मौत हो गई। इनमें दो लोग कुल्लू जिला व एक लाहुल-स्पीति के तिंदी का रहने वाला था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कालेज में नेरचौक में तीन लोगों की मौत हुई है। उनमें एक 62 वर्षीय व्यक्ति कुल्लू जिला के टीपरी गांव का रहने वाले तथा दूसरा 35 वर्षीय व्यक्ति कुल्लू जिला के ढालपुर का रहने था।

 वहीं, तीसरा 85 वर्षीय बुजुर्ग जिला लाहुल-स्पीति के तिंदी गांव के समीप भरोर का रहने वाला था।  तीनों संक्रमितों को बीमार होने पर कुल्लू और लाहुल से मेडिकल कालेज नेरचौक भेजा गया था। बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर पर रखे जाने के बावजूद उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार सुबह तीनों की मौत हो गई। गौर रहे कि जिला कुल्लू में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमित होने के चलते अब तक 23 से अधिक लोगों की मौत जिला में हो चुकी है। हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग बाहर निकलने समय अपना ख्याल रखें।