डलहौजी में कम पहुंच रहे पर्यटक

सीमाएं खोलने के बाद पर्यटन नगरी में गति नहीं पकड़ रहा पर्यटन कारोबार

डलहौजी-प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटकों के लिए राज्य की सीमाएं खोलने के साथ तमाम बंदिशें हटाने के बावजूद डलहौजी में पर्यटन कारोबार अभी गति नहीं पकड़ सका है। इस वीकेंड पर भी पर्यटकों की संख्या कम रहने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। हालांकि मौजूदा समय में सप्ताह के अन्य दिनों के मुकाबले वीकेंड पर ही पर्यटक पहुंच रहे हैं। मगर इस वीकेंड पर्यटकों की संख्या काफी कम रही है। मौजूदा दौर में अधिकतर पर्यटक पड़ोसी राज्य पंजाब से यहां रहे हैं, जिनका यहां ठहराव काफी कम देखने को मिल रहा है।

इस वीकेंड पर भी होटलों की आक्यूपेंसी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई। इसका कारण ये भी माना जा रहा है कि कोरोना संकट के चलते अभी बंगाल, महाराष्टस् व गुजरात आदि राज्यों से पर्यटक नहीं आ पा रहे हैं। इसके चलते भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पाई है। ऐसे में पर्यटन कारोबार को उबरने में अभी काफी वक्त लगेगा। वीकेंड पर डलहौजी पहुंचे पर्यटक रविवार सुबह आसपास के पर्यटक स्थलों, लक्कड़मंडी, डैनकुंड, कालाटोप, खजियार, पंजपूला, तलेरु बोटिग र्प्वाइंट में घूमने निकल गए, जिससे रविवार दोपहर को डलहौजी शहर काफी सुनसान दिखा। पर्यटन कारोबार से जुड़े गौरव पुरी, विक्रांत व गजल आदि का कहना है कि शुरूआती दौर में सभी के चेहरों पर रौनक थी, जो कि इस वीकेंड देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जो पर्यटक डलहौजी पंहुच रहे हैं, उनका ठहराव भी कम है। बहरहाल, इस बार का वीकेंड डलहौजी के पर्यटन कारोबारियों के लिए कुछ खास नहीं रहा।