ईसीबी के केंद्रीय अनुबंध में क्राउली पोप-सिब्ली को मिली जगह

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगले एक साल के लिए केंद्रीय अनंबुधित खिलाड़यिं की सूची जारी की है। इसमें युवा बल्लेबाज जाक क्राउली, ओली पोप और डॉम सिब्ली को पहली बार टेस्ट क्रिकेट के अनुबंध में शामिल किया गया है। ईसीबी ने टेस्ट और वनडे के लिए 12-12 खिलाड़ी, इंक्रिमेंटल अनुबंध के लिए चार और तेज गेंदबाजी के लिए तीन खिलाड़यिं को अनुबंधित किया है। ईसीबी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण वित्तीय संकट की वजह से वेतन को लेकर चर्चा जारी है और इस बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी। टेस्ट अनुबंध में जॉनी बेयरस्टो को बाहर किया गया है, जबकि पिछले साल सीमित ओवर अनुबंध में शामिल हुए जो डेनली को इस बार शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा डॉम बेस, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान और जैक लीच को पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए इंक्रीमेंटल अनुबंध में जगह दी गयी है। साकिब महमूद, ओली स्टोन और क्रैग ओवरटॉन को तेज गेंदबाज अनुबंध में शामिल किया है।